बिहार

विधायक के पुत्रवधू स्वागत समारोह में CM नीतीश पहुंचे बेगूसराय

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल के समीप हुई आगजनी और नारेबाजी

बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेगूसराय में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह के पुत्र वधू स्वागत समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे तथा करीब 30 मिनट रुकने के बाद पुनः सड़क मार्ग से ही पटना रवाना हो गए।सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम ग्राउंड में उतरते और वहां से सड़क मार्ग द्वारा केडीएम होटल में आयोजित समारोह स्थल तक पहुंचते,

इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था की गई थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मंत्री विजय चौधरी एवं अशोक चौधरी के साथ बेगूसराय पहुंचे। जिसको लेकर सिमरिया पुल (Simaria Bridge) से ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

सिमरिया पुल से ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए

डीआईजी सत्यवीर सिंह, डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे तथा कार्यक्रम स्थल पर करी जांच के बाद ही सीमित लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा था।

मुख्यमंत्री के साथ शादी समारोह में बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान एवं परवत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व छात्रों ने नौकरी की मांग को लेकर एनएच पर उग्र प्रदर्शन किया, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

सेना भर्ती प्रक्रिया (Army Recruitment Process) में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों ने कार्यक्रम स्थल केडीएम होटल के सामने हर-हर महादेव चौक पर टायर जलाकर यातायात अवरुद्ध कर दिया तथा जमकर नारेबाजी की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker