झारखंड

झारखंड में एक बार फिर पैर पसारने लगा कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 39

बीते 02 जून को यह 3.85 गुणा बढ़कर 0.216 प्रतिशत पहुंच चुकी है

रांची: राज्य में एक बार फिर कोरोना (Corona) के संक्रमण में तेजी आती दिख रही है। संक्रमण की रफ्तार यह है कि बीते 8 दिनों में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 से बढ़कर 39 पहुंच चुकी है।

गत 24 मई को राज्य में कोरोना के 4 नए मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 19 थी। जबकि 02 जून को 11 नए मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों (Active patients) की संख्या 39 हो गयी है।

यही नहीं, बीते 24 मई को रांची समेत महज पांच जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, जामताड़ा और लातेहार में एक्टिव मरीज थे, जबकि 02 मई को आठ जिलों रांची, बोकारो, देवघर, धनबाद, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू और रामगढ़ में एक्टिव मरीज मौजूद हैं।

पिछले हफ्ते मिले 24 मरीज

राज्यभर में बीते हफ्ते (17 से 24 मई) महज 24 मरीज मिले थे। ये मरीज छह जिले जिसमें रांची, लातेहार, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, दुमका व देवघर में मिले थे।

जबकि, बीते नौ दिनों (25 मई से 02 जून) के बीच राज्य में 41 मरीज मिले हैं। ये मरीज नौ जिलों में मिले हैं। इसमें रांची, रामगढ़, पलामू, जामताड़ा, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, देवघर व बोकारो शामिल है।

संक्रमण दर की बात करें तो बीते 09 दिनों में यह लगभग चार गुना हो चुका है। बीते 17 मई को राज्य की पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 0.0413 प्रतिशत थी, जो बीते 24 मई को बढ़कर 0.056 प्रतिशत हुई। जबकि बीते 02 जून को यह 3.85 गुणा बढ़कर 0.216 प्रतिशत पहुंच चुकी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker