झारखंड

दीपक प्रकाश ने राहुल गांधी मामले में लोकसभा स्पीकर के फैसले का किया स्वागत

रांची: BJP देश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लोकसभा (Lok Sabha) सदस्यता समाप्त किए जाने संबंधी लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर है। चाहे राजा हो या रंक, जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने, अमर्यादित टिप्पणी करने के अभ्यस्त हो चुके हैं।

उन्होंने खुद को भारत के संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था (Democratic System), मर्यादाओं और परंपराओं से अपने को ऊपर मान लिया है।

दीपक ने कहा कि मोदी सरनेम वाले लोगों को इन्होंने खुले तौर पर चोर बताया था। इसके खिलाफ गुजरात से BJP के विधायक एवं पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान

उन्होंने कहा कि कानून में 2 साल या उससे ऊपर की सजा होने पर सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है, जो सब पर लागू होता है।

दीपक ने कहा कि चौकीदार चोर है की टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में माफी मांगनी पड़ी थी लेकिन इन्होंने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया।

प्रकाश ने कहा कि न्यायालय (Court) के फैसले के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी का आचरण अशोभनीय है। कांग्रेस पार्टी को विधवा विलाप बंद कर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker