भारत

‘AAP’ नेताओं के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने Delhi के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेताओं के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।

जस्टिस अमित बंसल ने फैसला सुरक्षित रखने का आदेश दिया।

नोटबंदी के समय भ्रष्टाचार का आरोप

उप-राज्यपाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप लगाने वाले बयान दिए।

आप नेताओं ने सक्सेना पर खादी ग्रामोद्योग आयोग का Chairman रहते हुए 2016 में नोटबंदी के समय भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सक्सेना ने AAP के नेताओं को ऐसे आरोप लगाने से रोकने की मांग की है।

सुनवाई के दौरान सक्सेना की ओर से वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि एक संवैधानिक पद (Constitutional Post) पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म (Media Platform) का उपयोग कर झूठे आरोप लगाए और छवि खराब करने की कोशिश की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker