झारखंड

देवघर डीसी ने रिमांड होम की बच्चियों को गर्म कपड़े बांटे

देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को चरकी पहाड़ी स्थित बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह के बच्चियों के बीच गरम कपड़े वितरित किए।

इस दौरान उन्होंने बच्चियों के बीच शॉल, स्वेटर, मौजा, मच्छरदानी आदि का वितरण किया। इसके उपरांत उन्होंने रिमांड होम का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चियों को जो भी जरूरत हो, उन्हें ससमय मुहैया करायें एवं इनका विशेष ख्याल रखें व जब कभी भी जिला प्रशासन की मदद की जरूरत हो तो तुरंत कहें।

बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें। इस क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती मीरा कुमारी ने बताया कि इस बाल सुधार गृह में सामान्यतः वैसे बच्चियों को रखा गया है, जो अपने परिवार से बिछड़ गई हैं, भूली- भटकी हो, बाल विवाह हो जाने के कारण परिवार के साथ नहीं लौटना चाहती हो अथवा न्यायालय द्वारा प्रेषित हो।

इस पर उपायुक्त ने कहा कि बाल सुधार गृह के बच्चियों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाय एवं इन्हें किसी भी चीज की कमी न होने पाए।

इसके अलावा वर्तमान में कोविड-19 के मद्देनजर बाल सुधार गृह में साफ़-सफाई, सैनिटाईजेशन, सामजिक दूरी का पालन, मॉस्क का प्रयोग आदि का भी विशेष ध्यान रखा जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी बच्ची को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker