झारखंड

धनबाद में होटल और कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर IT की RAID

Dhanbad IT Raid: आयकर विभाग की टीम बुधवार को धनबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

आयकर विभाग (Income Tax Department) की यह कार्रवाई कोयला और होटल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां हो रही है। आयकर विभाग की 20 सदस्यीय टीम 10 अलग-अलग गाड़ियों में सवार सुबह छह बजे यहां पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

बताया जा रहा है कि इस टीम में झारखंड के अलावा बिहार के IT Department के अधिकारी भी शामिल हैं।

टीम कोयला कारोबार से जुड़े अनिल गोयल, सुरेश चौधरी, मन्नू सिंह और दीपक पोद्दार के आवास, ऑफिस, होटल और भट्टों पर छापेमारी कर रही है। दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा स्थित वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में IT की जांच जारी है।

धनबाद में होटल और कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर IT की RAID - dhanbad-it-raid-on-hotels-and-premises-of-coal-traders

बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात

दीपक पोद्दार के अलावा कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भट्ठा पर भी छापेमारी चल रही है।

इसमें निरसा तेतुलिया कोक प्लांट, गोविंदपुर के जेयालगोड़ा पंचायत में जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड आदि का नाम सामने आया है। अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास को भी आयकर की टीम खंगाल रही है। मौके पर बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात हैं।

 

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker