टेक्नोलॉजी

क्या आपके पास नहीं आया Android 13 बीटा अपडेट का Notification?, इन स्मार्टफोन्स के लिए यहां से करें डाउनलोड

Android 13 Beta उपलब्ध कराए जाने वाले लिस्ट में अगर आपके डिवाइस का नाम है तो आप इंस्टॉल कर सकते हैं। फिलहाल Android 13 Beta का ये वर्जन स्टेबल नहीं है इसलिए आपको कई बग्स देखने को मिल सकते हैं।

Google Pixel Smartphone के अलावा Xiaomi, Oppo और Nokia के स्मार्टफोन्स के लिए भी Android 13 Beta उपलब्ध करा दिया गया है।

Android 13 Beta उपलब्ध कराए जाने वाले लिस्ट में अगर आपके डिवाइस का नाम है तो आप Install कर सकते हैं। फिलहाल Android 13 Beta का ये वर्जन स्टेबल नहीं है इसलिए आपको कई बग्स देखने को मिल सकते हैं।

Did you not get notification of Android 13 beta update?, download for these smartphones from here

यहां पर आपके लिए नॉन गूगल स्मार्टफोन की लिस्ट दी गई है जिस पर आप Android 13 Beta डाउनलोड कर सकते हैं। Android 13 Beta इंस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप किसी कंप्यूटर पर जरूर रख लें। Beta Version होने की वजह से यह काफी बगी होगी। इसे Primary Device पर Install करने की सलाह नहीं दी जाती है।

इन NON-GOOGLE डिवाइस पर उपलब्ध है Android 13 Beta

Xiaomi 12
Xiaomi 12 Pro
Xiaomi Pad 5
Oppo Find X5 Pro
Oppo Find N
Asus Zenfone 8
Lenovo Tab P12 Pro
HMD Global
Nokia X20
OnePlus 10 Pro
Realme GT 2 Pro
Sharp Aquos Sense 6
Tecno Camon 19 Pro 5G
Vivo X80 Pro
ZTE Axon 40 Ultra

Did you not get notification of Android 13 beta update?, download for these smartphones from here

ऐसे करें Install

अगर ऊपर की लिस्ट में आपके डिवाइस का भी नाम शामिल है तो आप Android 13 Beta को अपने फोन पर ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले https://developer.android.com/about/versions/13/devices वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां पर एक लिस्ट नजर आएगी, जिसमें आपका स्मार्टफोन का नाम अंकित होगा।

उदाहरण के लिए, यदि आप वनप्लस यूजर हैं तो गेट द बीट पर क्लिक करें और आपको वनप्लस के आधिकारिक फोरम पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

यहां आपको अपने फोन पर एंड्रॉयड 13 फ्लैश करने के लिए लिंक मिलेगा। यहां वेबसाइट पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Android 13 Beta

सबसे पहले गूगल Android 13 Beta प्रोग्राम के आधिकारिक पेज पर जाएं।
गूगल लॉगइन के बाद व्यू योर एलिजिबल डिवाइस बटन पर क्लिक करें। अब बीटा प्रोग्राम चुनें।
यहां पर एंड्रॉयड 12 और Android 13 Beta में से एक चुनें।
Android 13 Beta चुनने के बाद फोन को एनरोल कर सकते हैं।
प्रोसेसिंग के बाद एक OTA अपडेट मिलेगा। जिसके बाद फोन को रिबूट करना होगा।
इसके बाद आपको Android 13 Beta वर्जन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

यह भी पढ़े: गर्मी में नाक से आता है खून? घबराएं नहीं, ये घरेलू उपाय आते हैं बहुत काम

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker