क्राइमझारखंड

गुमला में बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, गिरफ्तार

गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र के केमटे पंचायत के कंचोड़ा गांव में रोबोट मिंज और बड़े भाई अल्बर्ट मिंज (Albert Minz) के बीच जमीन में हिस्सेदारी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया।

गुस्से में छोटे भाई रॉबर्ट मिंज ने बड़े भाई की टांगी से काट कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के नशे में धुत था छोटा भाई

पैतृक संपत्ति की विवाद और हिस्सेदारी को लेकर हुए इस विवाद गांव में पंचायत भी हुई थी लेकिन पंचायत के फैसले से छोटे भाई रॉबर्ट मिंज संतुष्ट नहीं था।

वह अक्सर बड़े भाई पर पंचायत पर दबाव डालकर अपने पक्ष में फैसला सुनाने का आरोप लगाता था। इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच भी शनिवार को दिन में विवाद (Controversy) हो गया था। पड़ोसियों और अन्य परिजनों के बीच बचाव करने के बाद विवाद शांत हो गया था।

इसके बाद सोमवार देर रात छोटा भाई शराब के नशे में धुत अपने बड़े भाई के घर पहुंचा और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर गाली-गलौच करने लगा।

पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

दोनों भाइयों में हाथापाई होने लगी। इसी बीच रॉबर्ट मिंज ने घर में रखे धारदार हथियार (Edged Weapon) टांगी बड़े भाई के सिर और गर्दन पर जोरदार वार कर दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी सूचना रायडीह थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body)को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। साथ ही गांव में ही छिपे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस के समक्ष जमीन में हिस्सेदारी को लेकर भाई की हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker