Trending Movie On OTT: कई सारी बड़ी बजट में बनी Latest Movie भी ट्रेंडिंग पर नहीं आ पाती है। वही इस वक्त 6 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म अचानक से OTT पर ट्रेंड करने लगी है। खास बात है कि फिल्म India में टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है।
साल 2018 में एक कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। मूवी की यूनीक कहानी लोगों के दिलों में बस गई थी। दिलचस्प बात है कि 6 साल बाद फिल्म एक बार फिर OTT पर ट्रेंड करने लगी है हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं। उसका नाम है ‘स्त्री’।
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ भौकाल काट रही है। इस बीच लोग इसके पहले पार्ट यानी ‘स्त्री’ को OTT पर देख रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म ट्रेंड करने लगी है।
साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में Horror के साथ-साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया था। सिनेमाघरों में लोग जितने डरे थे, उतना ही हंसे भी थे।
दिलचस्प है ‘स्त्री’ फिल्म की कहानी
‘स्त्री’ फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के चंदेरी पर बेस्ड है। वहां एक आत्मा घूमती है, जिसे लोग ‘स्त्री’ कहते है। वह मर्दों को उठाकर ले जाती है और फिर उन्हें बिना कपड़ों के सूनसान जगह पर छोड़ देती है। इस वजह से चंदेरी में खौफ का माहौल है। इसके बाद विक्की (राजकुमार राव) स्त्री से लोगों की सुरक्षा का जिम्मा उठाता है।
इन दिनों राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ Disney Plus Hotstar पर भौकाल काट कर रही है। यह टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर है। आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 7.5 रेटिंग मिली थी। आप इस मूवी का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं।
मेकर्स ने सिर्फ 25 करोड़ रुपये किए थे खर्च
‘स्त्री’ का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था। यह मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। ‘स्त्री’ को बनाने में मेकर्स ने सिर्फ 25 करोड़ रुपये खर्चा किया था। वहीं, Worldwide Total कमाई 182 करोड़ रुपये हुई थी। ‘स्त्री’ हॉरर -कॉमेडी यूनिवर्स की पहली फिल्म है। इसके बाद ‘रूही’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ रिलीज हुईं।
देशभर में अब तक 308 करोड़ रुपये का बिजनेस
बता दें कि स्त्री’ 2′ 15 अगस्त, 2024 को रिलीज हुई है। इसमें एक बार फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी छा गई है। फिल्म ने देशभर में अब तक 308 करोड़ रुपये का Business किया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 428 रुपये हो चुकी है। कमाई का ये आंकड़ा पिछले 8 दिनों का है।