विदेश

देश छोड़कर भागने वाले पू्र्व राष्ट्रपति राजपक्षे श्रीलंका लौटे

कोलंबो: श्रीलंका के अपदस्थ राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) देश लौट आये हैं। श्रीलंका में आर्थिक संकट (Economic Crisis) के चलते जारी भारी विरोध प्रदर्शन (Protest) के बाद गोटाबाया जुलाई में देश छोड़कर चले गए थे। पूर्व राष्ट्रपति के स्वदेश लौटने की पुष्टि एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने की।

आर्थिक संकट से नाराज प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय और आवास पर धावा बोल दिया था, जिसके बाद गोटाबाया राजपक्षे Resignation देकर देश छोड़कर चले गए थे।

विरोध प्रदर्शन के बाद हालात सुधार के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी

गोटाबाया मालदीव के रास्ते सिंगापुर भाग निकले थे। उन्होंने कुछ समय Thailand में बिताए थे।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट अभी भी बरकरार है और सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन के बाद हालात सुधार के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker