लाइफस्टाइल

रसोई में रखी इन 5 चीजें के इस्तेमाल से पाएं Oily Skin से छूटकारा

Skin Care: गर्मी के दिनों में ऑयली स्किन (Oily Skin) की समस्या बढ़ जाती है। जिससे Pimples,एक्ने और दाने की समस्या बढ़ जाती है। वैसे तो Market में Oily Skin के लिए कई सारी Cosmetics Product उपलब्ध है ।

Skin Care: गर्मी के दिनों में ऑयली स्किन (Oily Skin) की समस्या बढ़ जाती है। जिससे Pimples,एक्ने और दाने की समस्या बढ़ जाती है।

वैसे तो Market में Oily Skin के लिए कई सारी Cosmetics Product उपलब्ध है । लेकिन इन Products से Side Effects भी होते हैं। इसलिए हमारे रसोई में रखी कुछ चीजें की मदद से त्वचा के Oil सोख कर इसकी क्लींजिंग में मदद कर सकते हैं।

Get rid of oily skin by using these 5 things kept in the kitchen

तो, आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में विस्तार से।

Home Remedies for Oily Skin and Pimples

1. हल्दी का लेप

हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि Oily Skin के कारण होने वाले एक्ने और पिंपल्स को कम करने मेंमददगार है। इसके अलावा ये स्किन पोर्स को साफ करता है

Get rid of oily skin by using these 5 things kept in the kitchen

और सीबम प्रोडक्शन को रोकता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि स्किन की बनावट को बेहतर बनाने और इसे अंदर से हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

2. खीरे

ऑयली स्किन के लिए खीरा बहुत शानदार तरीके से काम करता है। ये सीबम प्रोडक्शन को कम करने और ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा ये चेहरे में ठंडक भी पैदा करता है।

Get rid of oily skin by using these 5 things kept in the kitchen

ऑयली स्किन के लिए आप खीरे को पीस कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरे को दरदरा करके पीस लें और अब इसमें शहद और नींबू का रस मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

3. Green Tea

Green Tea ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसका Anti-Oxidant त्वचा को साफ करने और इसे अंदर से खूबसूरत बनाने में मदद करता है।

Get rid of oily skin by using these 5 things kept in the kitchen

ऑयली स्किन के लिए आप Green Tea को उबाल कर और उसके पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं। इसके अलावा आप Green Tea Scrub की भी मदद ले सकते हैं।

4. बेसन से मुंह धोएं

बेसन त्वचा की टोनिंग में बहुत मददगार है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार है। बेसन का खास गुण ये होता है कि ये चेहरे से तेल को सोख लेता है और इसे अंदर से साफ करने में मदद करता है।

Get rid of oily skin by using these 5 things kept in the kitchen

इसके लिए आप बेसन में चंदन पॉउडर या फिर मुल्तानी मिट्टी मिला कर लेप तैयार कर सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार है।

5. ओट्स से चेहरे की सफाई करें

ओट्स को भिगोकर रख दें। फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे को स्क्रब करें। ये चेहरे को अंदर से साफ करने में मदद करता है और ऑयल प्रोडक्शन को कम करता है।

Get rid of oily skin by using these 5 things kept in the kitchen

इसके अलावा ये चेहरे की अंदर से सफाई करता है और इसे खूबसूरत बनाने में मदद करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker