हेल्थ

बकरी का दूध गलत तरीके से नहीं करे सेवन, हो सकता है सेहत को नुकसान

नई दिल्ली: टाइफाइड (Typhoid) के Infection से बचने के लिए बहुत से लोग बकरी के दूध (Goat’s Milk) का सेवन करते हैं लेकिन क्या इस दौरान बकरी का दूध पीना फायदेमंद है एक्सपर्ट्स (Experts) की मानें तो बकरी के दूध में कई तरह के पोषक तत्व (Nutrients) पाए जाते हैं परंतु गलत तरीके से इसका सेवन करने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं (Health Concerns) भी हो सकती हैं।

बकरी का दूध गलत तरीके से नहीं करे सेवन, हो सकता है सेहत को नुकसान Goat's milk should not be consumed in a wrong way, there may be harm to health

जल्दी रिकवर होने के लिए पी लेते हैं बकरी का दूध

Typhoid के मरीज जल्दी रिकवर होने के लिए बकरी का दूध पी लेते हैं। परंतु Experts की मानें तो Typhoid में सिर्फ बकरी का दूध पीने से ही आप Typhoid का बुखार कम नहीं कर सकते।

बकरी का दूध शरीर को पोषण जरूर देता है परंतु इसका सेवन करने से Typhoid का बुखार कम नहीं होता।

बकरी का दूध गलत तरीके से नहीं करे सेवन, हो सकता है सेहत को नुकसान Goat's milk should not be consumed in a wrong way, there may be harm to health

इसका सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है

बकरी के दूध में कार्ब्स, Protein, शुगर, सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम (Potassium), मैग्नीशियम, Vitamin-A, Vitamin-B, Vitamin-C काफी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं इसका सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है किंतु Experts के अनुसार, ऐसी कोई रिसर्च (Research) सामने नहीं आई है जिसके आधार पर यह माना जा सके कि Typhoid रोगियों के लिए बकरी का दूध फायदेमंद होता है।

यदि आप फिर भी Typhoid की समस्या में बकरी का दूध पीते हैं तो एक बार Experts की सलाह जरुर लें।

बकरी का दूध गलत तरीके से नहीं करे सेवन, हो सकता है सेहत को नुकसान Goat's milk should not be consumed in a wrong way, there may be harm to health

इस कारण होने लगता है शरीर कमजोर

बकरी का दूध बहुत ज्यादा मात्रा में पीने स्वास्थ्य को नुकसान हो सकते हैं। किसी भी बीमारी में बकरी का दूध पीने से पहले आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले लें।

ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से रोगियों को नुकसान भी हो सकते हैं। Typhoid में बकरी का दूध पीना फायदेमंद है परंतु डॉक्टर से पूछे बिना इसका सेवन न करें।

बता दें कि बीमारी कोई भी स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती। खासकर बुखार के कारण शरीर कमजोर होने लगता है।

बुखार कई तरह का होता है जिसमें से Typhoid बुखार भी है।

Back to top button
x
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker