झारखंड

22 महीने से नहीं मिल रहा HEC कर्मियों को वेतन, 200 करोड़ का वर्क आर्डर मिलने पर…

आज ऐसी स्थिति हो गई है कि यहां के कर्मियों को 22 महीने से वेतन (Salary) नहीं मिल रहा है इसके लिए वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। HEC बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने 70 वे दिन भी आंदोलन जारी रखा।

HEC 200 Crore Order: कभी अपने जमाने की एशिया सर्वाधिक चर्चित कंपनी हेवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन (HEC) अपनी जर्जरता की सांस दिन रहा है।

आज ऐसी स्थिति हो गई है कि यहां के कर्मियों को 22 महीने से वेतन (Salary) नहीं मिल रहा है इसके लिए वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। HEC बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने 70 वे दिन भी आंदोलन जारी रखा।

वेतन भुगतान, सप्लाई मजदूरों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू समेत अन्य मांगों के साथ HEC मुख्यालय के सामने आंदोलनरत रहे। होली के बाद दोबारा मजदूर कैंटीन की शुरुआत हुई।

इस बीच एक शिकार समाचार मिल रहा है कि एचईसी को 200 करोड़ का वर्क आर्डर (Work Order) मिलने वाला है। पिछले दिनों HEC के CMD कोप्पु सदाशिव मूर्ति (जो भेल के भी सीएमडी है) ने रांची (Ranchi) में HEC के मजदूर यूनियन (Labour Union), ऑफिसर एसोसिएशन से मुलाकात की।

इस मुलाकात में उन्होने भेल के क्रेन के लिए 200 करोड़ का वर्क आर्डर देने कि बात भी कही है।

भेल इसके लिए कार्य पूंजी देगी। बताया जाता है कि 200 करोड रुपए के वर्क आर्डर का काम अगर ससमय पूरा हो जाता है है तो और भी बड़े वर्क आर्डर मिलने की संभावना है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker