भारत

मुख्तार की मौत की होगी तीन सदस्यीय मजिस्ट्रेटी जांच, दो डॉक्टरों का पैनल…

बताया जाता है कि 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम (Postmortem) करेगा जिसकी वीडियोग्राफी (Videography) की जाएगी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम सुबह 9 बजे शुरू होगी।

Mukhtar Ansari Death: गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल के माफिया डॉन से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच (Magisterial Inquiry) तीन सदस्यीय टीम करेगी।

बताया जाता है कि 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम (Postmortem) करेगा जिसकी वीडियोग्राफी (Videography) की जाएगी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम सुबह 9 बजे शुरू होगी।

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव (Deadbody) उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।

मौत होने की बात रात 10.44 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताई गई, मुख्तार अंसारी की सांसों पर गुरुवार को करीब तीन घंटे तक सवाल उठते रहे।

रात 8.20 बजे उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाने की सूचना आम हुई। तभी चर्चा शुरू हो गई कि मुख्तार की मौत हो चुकी है लेकिन अधिकृत रूप से कोई तस्दीक नहीं थी।

मेडिकल कॉलेज (Medical College) पहुंचे डीएम-एसपी को हड़बड़ी में कॉल करते देखा गया। डॉक्टरों की भाग दौड़ होती रही। कहा गया कि इलाज जारी है।

तत्काल ही मेडिकल कॉलेज का वह परिसर सील कर दिया गया, जहां मुख्तार भर्ती था। अंतत रात 10.44 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी कर उसकी मौत होने की बात कही गई।

छावनी में बदला बांदा शहर

मुख्तार की मौत के बाद पूरा बांदा (Banda) शहर छावनी में तब्दील हो चुका है। वैसे तो पूरे प्रदेश में अलर्ट है पर बांदा और खासकर उसके कुछ मोहल्लों में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।

जेल और अस्पताल के डामनिशन एरिया में लगी सेंट्रल फोर्स भी तैनात की गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker