लाइफस्टाइल

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे

Apply Turmeric on Navel : आमतौर पर हमें किसी भी तरह की बीमारियां (Diseases) होती है तो हम डॉक्टर से जल्दी से दवा लेकर उसका ऊपरी इलाज कर ठीक होना पसंद करते हैं लेकिन जड़ से खत्म करने की नहीं सोचते।

इसी क्रम में आज आपको एक Healthy Tips  देते हैं। हल्दी एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो लगभग हर भारतीय घर में आसानी से उपलब्ध है।

कभी न कभी हम सभी को हमारे परिजनों ने हल्दी का गर्म दूध दिया ही है, ताकि आम बीमारी या दर्द से हमें आराम मिल सके. या फिर चोट लगने पर हल्दी का लेप (Turmeric Paste) तो खून रोकने के लिए रामबाण है ही।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी को नाभि पर लगाने से भी कई फायदे (Turmeric On Navel) मिलते है। आपको हमारी ये बात थोड़ी अजीब लगे लेकिन इसके कई फायदे हैं। इससे Viral Diseases  दूर रहती है।

नाभि पर हल्दी लगाना हमारे लिए कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है। तो चलिए जानते हैं,

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे-If women have this problem, then apply turmeric on the navel, know what are its benefits

पहले जानिए कब लगाना चाहिए हल्दी

– नाभि में हल्दी उस टाइम लगाना चाहिए, जब आप कोई कान न कर रहे हो और 1-2 घंटे का आराम कर रहे हो।

– हल्दी लगाने का समय रात में सबसे बेहतर माना जाता है।

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे-If women have this problem, then apply turmeric on the navel, know what are its benefits

नाभि पर हल्दी लगाने के फायदे

सूजन जैसी समस्या का करता है समाधान

ये हम सभी जानते हैं कि हल्दी में एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) गुण पाए जाते हैं।

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे-If women have this problem, then apply turmeric on the navel, know what are its benefits

अब ऐसे में अगर कब्ज की वजह से आपके पेट में दर्द या सूजन (Pain or Swelling) हुई है तो नाभि पर हल्दी और नारियल का तेल मिलाकर लगा सकते हैं। इससे सूजन में राहत मिलेगी।

आपको पीरियड्स के दर्द में दिलाता है राहत

कई महिलाओं-लड़कियों को Periods के दौरान बहुत अधिक दर्द होता है।

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे-If women have this problem, then apply turmeric on the navel, know what are its benefits

ऐसे में पीरियड्स (Periods) के दौरान पेट में ऐंठन की समस्या से बचने के लिए नाभि में हल्दी लगाने से आराम मिलेगा।

आपका इंफेक्शन से भी करता है बचाव

एंटी-बैक्टीरियल गुणों (Anti-Bacterial Properties) से भरपूर हल्दी को सरसों के तेल में मिलाकर नाभि में लगाने से काफी राहत मिलती है।

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे-If women have this problem, then apply turmeric on the navel, know what are its benefits

ऐसा करके आप बैक्टीरियल और सर्दियों के मौसम में होने वाले वायरल इंफेक्श (Viral Infection) से भी बचेंगे।

आपके इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत

हल्दी में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल (Antioxidant and Antibacterial) गुण होते हैं, जो Immunity System को काफी मजबूत बनाते हैं।

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे-If women have this problem, then apply turmeric on the navel, know what are its benefits

इसलिए नाभि पर अगर हल्दी नहीं लगाना तो आप दूध का इस्तेमाल से भी इसे पी सकते है।

आपके पाचन तंत्र को पहुंचाता है फायदा

पाचन तंत्र (Digestive System) में शरीर का सबसे जरूरी भाग में से एक है। अगर खाना सही ढंग से नहीं पचता तो शरीर में कई बीमारियां हो सकती है।

अगर महिलाओं को होती है यह समस्या, तो लगाएं नाभि पर हल्दी, जाने क्या हैं इसके फायदे-If women have this problem, then apply turmeric on the navel, know what are its benefits

भोजन का पचाने में फाइबर की जरूरत होती है, और खाने के लिए फाइबर जरूरी तत्व है। इसलिए नाभि पर हल्दी लगाकर आप सो सकते है। इसके काफी राहत मिलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker