हेल्थ

इन समस्याओं से हों परेशान तो ना करें घी का सेवन, हो सकते हैं ये नुकसान

Ghee Side Effects: ज्यादातर घरों में खाने में घी का इस्तेमाल किया जाता है। Ghee का सेवन रोटी, पराठे में लगा कर या दाल सब्जी में डालकर किया जाता है।

Ghee Side Effects: ज्यादातर घरों में खाने में घी का इस्तेमाल किया जाता है। Ghee का सेवन रोटी, पराठे में लगा कर या दाल सब्जी में डालकर किया जाता है।

Ghee स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। Ghee का इस्तेमाल हर्बल दवाओं के साथ किया जाता है। लेकिन यह सभी के लिए लाभदायक हो यह जरूरी नहीं।

If you are troubled by these problems, then do not consume ghee, it can be harmful

आइए जानते हैं किन लोगों को Ghee का सेवन नहीं करना चाहिए…

If you are troubled by these problems, then do not consume ghee, it can be harmful

पेट की समस्या

अगर पेट की समस्या है तो उस समय घी का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। घी पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है, लेकिन अगर पहले से ही अपच और पेट की समस्या से व्यक्ति पीड़ित है

If you are troubled by these problems, then do not consume ghee, it can be harmful

तो ऐसे में घी का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि उस समय घी का सेवन करने से पेट की समस्या और बढ़ सकती है।

सर्दी, खांसी व बुखार

घी का सेवन करने से शरीर में कफ बढ़ता है। ऐसे में अगर सर्दी, खांसी व बुखार से व्यक्ति पीड़ित है तो उसे भी घी का सेवन नहीं करना चाहिए।

If you are troubled by these problems, then do not consume ghee, it can be harmful

इससे समस्या और बढ़ सकती है। इसके साथ ही कफ से व्यक्ति परेशान हो सकता है।

शहद के साथ

इसके अलावा लीवर संबंधित समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति को भी घी का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे स्थिति और खराब हो सकती है। इसके अलावा घी शहद के साथ भी नुकसानदायक है।

If you are troubled by these problems, then do not consume ghee, it can be harmful

घी के साथ शहद का सेवन कभी भी गलती से भी न करें।

Disclamer : प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker