झारखंड

झारखंड में यहां पारा शिक्षक स्कूल न जाकर चला रहा होटल, बैठे बैठे उठा रहा वेतन

गढ़वा: सिर्फ सरकारी नौकरी (Government Job) करो और पैसे उठाओ। इसी सोच के साथ बहुत से लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसा ही मामला गढ़वा जिले (Garhwa District) से सामने आया है।

यहां पर एक पारा शिक्षक (Para Teacher) बिना स्कूल गए ही वेतन लेता रहा। यह सिलसिला एक साल से चल रहा है।

हैरानी की बात है कि यह पारा शिक्षक स्कूल (Teacher School) न जाकर एक लाइन Hotel चलाता है। रंका प्रखंड के हुरदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय का यह मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

प्रमोद स्कूल आकर हाजिरी बनाकर नदारद हो जाता है

केवल हाजिरी बनाकर होटल (Hotel) चला जाता था शिक्षक बताया गया कि प्रमोद स्कूल आकर हाजिरी बनाकर नदारद हो जाता है।

इसका विरोध करने वाला कोई नहीं है। बताया गया कि वह अपना निजी लाइन Hotel चलाते हैं।

इस संबंध में विद्यालय के बच्चों ने बताया कि पारा शिक्षक प्रमोद सिंह (Teacher Pramod Singh) कभी Class में नहीं आते हैं। वे पढ़ाते भी नहीं हैं।

जवाहर प्रसाद ने भी की पुष्टि

प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद (Headmaster Jawahar Prasad) ने कहा कि पारा शिक्षक प्रमोद सिंह स्कूल आते हैं और हाजरी बनाकर चले जाते हैं।

कहने पर आदेश की अवहेलना करते हैं। उन्होंने विद्यालय (School) प्रबंधन समिति के सदस्यों से पारा शिक्षक को हटाने की बात कही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker