झारखंड

लोहरदगा में डोर-टू-डोर COVID टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश

लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में प्रखण्डवार Covid vaccination  की समीक्षा की गई।

इसमें उपलब्धि अपेक्षानुरूप नहीं पायी गई। सभी प्रखण्डों के कार्यक्रम प्रबंधकों को Door-to-door Vaccination अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अप्रैल से माह अगस्त तक एएनसी-1, प्रथम तिमाही में एएनसी, चतुर्थ एएनसी की समीक्षा की गई और नियमित रूप से एएनसी का कार्य किये जाने का निर्देश दिया गया।

कुष्ठ रोगियों की अन्य बिंदुओं की समीक्षा भी की गई व आवश्यक निर्देश दिये गये

Hospitals में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया। टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में परिवार नियोजन, MTC केंद्रों में कुपोषित बच्चों के भर्ती की स्थिति, टीबी रोगियों की स्थिति व नये मामले, कुष्ठ रोगियों की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा भी की गई व आवश्यक निर्देश दिये गये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker