झारखंड

झारखंड में यहां रेल डिवीजन ने 15 दिनों में कई ट्रेनाें से 50 किलो गांजा किया बरामद

जमशेदपुर: ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालाें के खिलाफ चक्रधरपुर रेल डिवीजन में आरपीएफ ऑपरेशन नारकोस चला रही है।

इसके तहट आरपीएफ की विशेष टीम ट्रेनों, स्टेशन और आसपास नशीले पदर्थ की तस्करी रोकने के लिए छापेमारी कर रही है।

चक्रधरपुर रेल डिवीजन में पिछले 15 दिनों में विभिन्न ट्रेनाें से 50 किलो गांजा की बरामद हुआ है। दो दिन पहले राउरकेला रेलवे स्टेशन से 20 किलो गांजा के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसका मूल्य 1.20 लाख रुपए आंका गया। इस मामले में राउरकेला जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ काे झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों में शराब की तस्करी की सूचना मिली है।

इसे देखते हुए टाटानगर से बिहार जाने वाली चार ट्रेनों पर आरपीएफ विशेष नजर रख रही है। टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस और बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस में नियमित जांच अभियान चल रहा है।

इन ट्रेनों से बिहार के विभिन्न शहराें में शराब पहुंचाने की कोशिश को आरपीएफ ने कई बार नाकाम किया है। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म और ट्रेन से कई बार शराब जब्त की गई।

ट्रेनों में गांजा, चरस और शराब जैसे मादक पदार्थों की तस्करी राेकने के लिए आरपीएफ विशेष अभियान चला रही है। इसमें कुछ सफलता भी मिली है।

ओंकार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, चक्रधरपुर डिवीजन ने कहा कि सख्ती से अभियान चलाकर तस्करों की कमर तोड़ी जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker