झारखंड

रामगढ़ : सब्जी विक्रेताओं के बीच चल रहा विवाद हर दिन ले रहा एक नया मोड़

सब्जी विक्रेताओं को मिला सांसद सीपी चौधरी का समर्थन, पहल का दिया आश्वासन

रामगढ़: रामगढ़ (Ramgarh) छावनी परिषद के सीईओ और सब्जी विक्रेताओं के बीच चल रहा विवाद हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है।

अब इस प्रकरण में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी (MP Chandraprakash Choudhary) का नाम भी जुड़ गया है।

गुरुवार को किसान मजदूर संघ के बैनर तले पूर्व विधायक शंकर चौधरी और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी के नेतृत्व में दर्जनों किसान व सब्जी विक्रेता सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मिले। इस दौरान 6 मई को डेली मार्केट में हुए हंगामे की खूब चर्चा हुई।

सब्जी विक्रेताओं ने सांसद को बताया कि छावनी परिषद के सीईओ दबंगई कर किसानों को सब्जी मंडी (vegetable Market) से भगा रहे हैं।

उनके गुंडे और ठेकेदार मिलकर सब्जी विक्रेताओं की सब्जियां छीन ले रहे हैं। जिस तरह पुलिस बल को बरगला कर किसानों को डेली मार्केट से हटाया जा रहा है, उससे यह साफ है कि उस स्थान को छावनी परिषद के अधिकारी किसी पूंजीपति को आवंटित करने की योजना तैयार कर रहे हैं।

सांसद से मिलने वालों में अभिमन्यु कुशवाहा, पारस महतो सहित कई लोग शामिल हैं

सांसद को यह भी बताया गया कि जिस जमीन पर सन 1958 से सब्जी की बिक्री होती आ रही है, वह जमीन भी छावनी परिषद की नहीं है।

वह मामला भी अभी हाईकोर्ट में लंबित है। इन सबके बीच किसानों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

किसानों की समस्या सुनकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में सकारात्मक पहल करेंगे।

उनके आश्वासन के बाद सब्जी विक्रेताओं (Vegetable Vendors) में एक नया जोश पैदा हो गया है। सांसद से मिलने वालों में अभिमन्यु कुशवाहा, पारस महतो सहित कई लोग शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker