झारखंड

झारखंड विधानसभा सत्र : CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग पर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के Monsoon Session के तीसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही BJP विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर हंगामा किया।

भाजपा (BJP) विधायकों ने वेल में पहुंचकर खान खनिज लूटने वाली Government इस्तीफा दो, घोटालेबाज मुख्यमंत्री (CM) इस्तीफा दो के नारे लगाए।

ED द्वारा मुख्यमंत्री के Press सलाहकार को किया जा रहा समन

CM की इस्तीफे के मांग को लेकर BJP विधायकों ने सदन के बाहर भी प्रदर्शन किया। सभी विधायक होर्डिंग लेकर बैठे थे।

बिरंची नारायण ने कहा कि इस सरकार में CM से लेकर उनके विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। लगातार ED द्वारा मुख्यमंत्री (CM) के Press सलाहकार को समन किया जा रहा है।

 सरकार Corruption में डूबी हुई है

विरंची नारायण ने कहा कि अब अगला नंबर CM का है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला, पत्थर और बालू की लूट हो रही है। सरकारी योजनाओं के लिए बालू नहीं मिल रहा है लेकिन बालू की अवैध ढुलाई जारी है।

BJP विधायकों ने CM हेमंत सोरेन पर कथित रूप से गलत प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार Jharkhand की खनिज संपदा को लूटने वाली सरकार है।

यहां के मुख्यमंत्री (CM) घोटाले में शामिल है। सरकार भ्रष्टाचार (Government Corruption) में डूबी हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker