झारखंड

JAC मैट्रिक-इंटर परीक्षा : गिरिडीह में 113 केंद्र में मैट्रिक और 64 पर इंटरमीडिएट की होगी परीक्षा

कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न किया जाए ताकि किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो

गिरिडीह: आगामी 24 मार्च से प्रारंभ होने वाले मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट (JAC Matric-Inter Exam) की परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को कदाचार व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई।

बैठक में बताया गया कि जिले भर में कुल 113 केंद्रों पर मैट्रिक एवं 64 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी।

उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न किया जाए ताकि किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो विधि व्यवस्था का संचालन अच्छे ढंग हो।

बताया गया कि मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली तो इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं उड़नदस्ता दंड अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश अधिकारियों को दिये।

साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

परीक्षा के लिए चयनित सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क सीसीटीवी, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा अनिवार्य होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker