झारखंड

झारखंड हाई कोर्ट ने IAS अविनाश कुमार को लगाई फटकार

यह मामला बिजली चोरी से जुड़ा था, जिसमें विद्युत विभाग ने 2008 में रामगढ़ की सूर्या कम्पनी पर बिजली चोरी का आरोप लगाया था

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने बुधवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सीएमडी को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया।

इसके बाद दूसरी पाली की सुनवाई में हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस केपी देव की अदालत के समक्ष आईएएस अविनाश कुमार हाजिर हुए।

यह मामला बिजली चोरी से जुड़ा था, जिसमें विद्युत विभाग (Electrical department) ने 2008 में रामगढ़ की सूर्या कम्पनी पर बिजली चोरी का आरोप लगाया था।

विभिन्न संस्थानों में कुल 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बकाया

सूर्या कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सीएमडी अविनाश कुमार को फटकार लगाई।

विभाग की ओर महाधिवक्ता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने अदालत में पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया कि यह मामला बिजली चोरी का है।

विभाग का विभिन्न संस्थानों में कुल 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बकाया है। इसके बाद कोर्ट ने विभाग को यह निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) या अन्य माध्यमों से लम्बित मामलों का निपटारा किया जाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker