झारखंड

कोडरमा में अवैध शराब के खिलाफ चला छापेमारी अभियान

कोडरमा: जिला मुख्यालय से सटे दो किलोमीटर दूर छोटकीबागी में रविवार को कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के भट्ठियों पर छापामारी की।

इस दौरान कई वर्षों से अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकाने को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने लगभग 3 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए एक दर्जन से भी अधिक ड्रम और शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकाने पर अभियान के तहत छापेमारी कर इस धंधे में शामिल लोगों पर अंकुश लगाया जाएगा और अवैध शराब पर लगातार छापामारी जारी रहेगी।

इधर भनक लगते ही शराब बनाने वाला संचालक फरार हो गया।

मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने थाना प्रभारी को निर्देश देकर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को नष्ट करने का निर्देश दिया था।

इस संबंध में भट्टी संचालक सुरेश दास के खिलाफ उत्पाद विभाग में प्राथमिक दर्ज की गयी है। मौके पर छापामारी दल में पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker