Chhotu Kharwar Murdered in Mutual Dispute: 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार (Chhotu Kharwar) मंगलवार को लातेहार में मारा गया।
माओवादियों ने ही मिलकर छोटू की हत्या कर दी। बताते चलें NIA और झारखंड पुलिस के लिए छोटू खरवार लंबे समय से वांटेड था।
चंदवा में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के केस में NIA छोटू खरवार को ढूंढ़ रही थी। छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त है।
आपसी लड़ाई में हुई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार माओवादी छोटू खरवार आपसी लड़ाई में ही मारा गया। मंगलवार की देर रात लातेहार जिले के नावाडीह में छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल में हुए आपसी लड़ाई में माओवादियों ने ही मिलकर छोटू की हत्या (Murder) कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जंगल की ओर गई है। पलामू DIG ने माओवादी छोटू खरवार के मारे जाने की पुष्टि की है।
पेट में बम होने की आशंका
छोटू खरवार के शव की जांच करने के बाद उसके पेट में बम ट्रांसप्लांट (Bomb Transplant) होने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल छोटू खरवार के पेट में कुछ ऐसे सिलाई के निशान मिले हैं जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम हाई अलर्ट पर है। CRPFऔर पुलिस का बम निरोधक दस्ता छोटू खरवार के शव की गहनता से जांच कर रही है।