बोकारो में पहाड़ी के नीचे मिला युवक का शव, गर्दन पर है गहरे चोट के निशान

बोकारो जिले के गोमिया (Gomia) थानांतर्गत करमटिया गांव में बुधवार को पहाड़ी के नीचे से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान करमटिया गांव निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

Digital Desk

Dead body of a youth found under the hill in Bokaro : बोकारो जिले के गोमिया (Gomia) थानांतर्गत करमटिया गांव में बुधवार को पहाड़ी के नीचे से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान करमटिया गांव निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

मृत युवक की गर्दन पर तेज हथियार से कटने का निशान भी है। जिसे देखकर आशंका जतायी जा रही है कि हत्या दूसरे स्थान पर किया है और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है।

घटना की सूचना पाकर Police मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में ग्रामीण खोजी कुत्ता से घटना की तत्काल जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

शौच करने गई महिलाओं ने देखा शव

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार मंगलवार की शाम घर से निकला था। जिसके बाद रातभर वह घर नहीं आया। बुधवार की सुबह जब कुछ महिलाएं शौच के लिए पहाड़ी की ओर गयी तो रास्ते में उसका शव पड़ा हुआ देखा।

इसके बाद महिलाओं ने तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने गोमिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गयी।