हेमंत सोरेन ने ऑनलाईन किया गुमला के नये समाहरणालय भवन का उद्घाटन

गुमला जिले के सिसई प्रखंड के पंडरानी ग्राम (Pandarani Village) अंर्तगत आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आगमन हुआ।

Digital Desk

Hemant Soren Inaugurated the new Collectorate building of Gumla online. : गुमला जिले के सिसई प्रखंड के पंडरानी ग्राम (Pandarani Village) अंर्तगत आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आगमन हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करकमलों से व्यूआर कोड को स्कैन करते हुए गुमला अंर्तगत नव निर्मित समाहरणालय भवन का लोकार्पण किया गया।

जिले केनवनिर्मित समाहरणालय भवन में कुल 49 जिला स्तरीय कार्यालय संचालित किए जाएंगे। कुल 6.03 एकड़ भूमि पर47,39,10,660 रुपए कीलागत राशि से बने इस नए समाहरणालय भवन में जिला स्तरीय सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे अवस्थित होंगे जिससे जिले के नागरिकों को उनके कार्य के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

समाहरणालय भवन अंतर्गत रैंप, Lift , सीढ़ी, फव्वारा, अग्निशमन, Rainwater Harvesting, पार्किंग व्यवस्था, कैम्पस में कारपेट ग्रास एवं पौधा रोपण किया गया है। जल्द ही समाहरणालय भवन में जिले के सभी कार्यालय स्थानातरित होंगे।

x