झारखंड

झारखंड में यहां पूर्व पार्षद ने नाली में बैठकर दिया धरना

धनबाद: जिले के भूली ओपी क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या- 15 के शिवपुरी क्षेत्र के पूर्व पार्षद व सद्भावना एनजीओ संस्था के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने शिवपुरी में नाली निर्माण नही होने से परेशान हैं।

लोगों की शिकायत पर शिवपुरी में एक टूटे हुए नाले में ही धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं इसके बाद वे वहीं नाले में लेट भी गए

पूर्व पार्षद बिल्लू ने कहा कि नगर निगम से नाला का नक्शा पास होने और फंड रिलीज किये जाने के बाद भी नाला निर्माण का कार्य शुरू नही होना घोर अफसरशाही का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि एक वर्ष बित गए निगम का चुनाव नही हुआ और अभी सारा अधिकार नगर आयुक्त के अधीन है।

(झारखंड की खबरें WhatsApp पर भी, बस यहां क्लिक करें)

निगम के कार्यकाल में जो योजना पास किया गया और फंड रिलीज की गई उन योजनाओं को भी अवरुद्ध किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिवपुरी के लोग नगर निगम को टैक्स भरते हैं। होल्डिंग भी देते हैं इसके बावजूद यहां के लोगों का जीवम नारकीय बना हुआ है।

पहले बीसीसीएल और निगम का पेंच लगाकर विकास कार्य को रोका जाता था।

आज शिवपुरी के लोग बीसीसीएल क्षेत्र से बाहर होने के बावजूद उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर शिवपुरी में नाला का निर्माण जल्द नही किया गया और यहां के लोगों की उपेक्षा की गई तो वे निगम के विरुद्ध ‘ए’ ब्लॉक जोरिया में अनिश्चितकालीन के लिए जल आंदोलन करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker