क्राइम

फिल्मी अंदाज में घर में घुसे डकैत, ट्रक लूटकर फरार

Ramgarh crime News: रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात डकैतों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पांच अपराधियों ने ट्रक चालक के घर में घुसकर हथियार के दम पर ट्रक लूट लिया।

हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर ट्रक को बरामद कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह दिया घटना को अंजाम

रामगढ़ SP अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक रियाज अंसारी पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ में किराए के मकान में सोया हुआ था।

रात करीब एक बजे पांच अपराधी घर में घुसे और पिस्तौल के दम पर ट्रक का जीपीएस निकलवाया।

ड्राइवर को बनाया बंधक

डकैतों ने रियाज का मोबाइल और नकदी छीनने के बाद उसके हाथ बांधकर एक किलोमीटर दूर आरोही ढाबा के पास छोड़ दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए।

रियाज ने किसी अन्य का मोबाइल लेकर ट्रक मालिक को सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पतरातू SDPO पवन कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की।

पुलिस ने ट्रक को चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में छलटा पुल के पास पकड़ लिया।

आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त

ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक आरोपी आयुष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

पुलिस ने पीछा कर अपराधियों की ग्लैमर मोटरसाइकिल (JH 02 M 9134) भी जब्त कर ली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker