झारखंड

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने रामनवमी को लेकर जारी किया आदेश

रांची: Jharkhand में रामनवमी (Ram Navami) के पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। राजधानी रांची सहित राज्य के 24 जिलों में लगभग 10 हजार अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

इसमें सशस्त्र बल (Armed Forces) और लाठी बल भी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने रामनवमी को लेकर जारी किया आदेश Jharkhand Police Headquarters issued order regarding Ram Navami

रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती

जारी आदेश के अनुसार 27 मार्च तक प्रतिनियुक्त बलों को संबंधित जिलों में पहुंचना होगा।

पुलिस बल को हथियार, गोली, लाठी, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर (Body Protector) एवं लाइट किट के साथ रिपोर्ट करना होगा।

जिलों में जवानों को दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों (Safety Devices) के साथ प्रतिनियुक्त किया जायेगा। रामनवमी के बाद 31 मार्च को संबंधित वाहिनी, रेंज रिजर्व और प्रशिक्षण केंद्रों (Training Centers) में जवान वापस आ जाएंगे।

अतिरिक्त तैनाती में जैप की 10 कंपनियों, IRB की तीन कंपनी, 16 ईको, रैपिड एक्शन फोर्स की छह कंपनियां को भी लगाया गया है।

राज्य के सभी जिलों के चिन्हित अति संवेदनशील क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की तैनाती की जाएगी।

रामनवमी को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के इंतजाम

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि रामनवमी को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलों में अतिरिक्त बल लगाए गए हैं।

सभी SP को पर्व को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker