झारखंड

झारखंड : बालू घाट पर छापामारी, पांच ट्रैक्टर और बालू जब्त

न्यूज़ अरोमा गिरिडीह: मुफ्फसिल व नगर थाना क्षेत्र के बालू घाट में छापेमारी कर अवैध बालू का उठाव करते हुए पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की की गई है।

बताया गया कि गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएस रियाज एहमद, एसडीपीओ अनिल सिंह, खनन पदाधिकारी सतीश नायक के साथ मुफस्सिल थाना पुलिस औरओआरटी टीम ने सुबह से ही आरगाघाट, मोतीलेदा, दुखिया महादेव, गढ़ाटांड़ के बालू घाटों में छापेमारी किया गया।

अधिकारियों की इस कार्रवाई को देखने के लिए घाटों पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बताया गया कि लगातार पुल के पास से बालू उठाव कर घन्देबाज करोडों की लागत से निर्मित पूलों को न सिर्फ कमजोर कररहे है वही एक ट्ररैक्टर बालू दो हजार में बेच रहे हैं ।

 इधर बालू के अवैध कमाई के चक्कर में बालू माफिया लोगों को जिंदगी से भी खेल रहे हैं।

पुलिस टीम ने गढ़ाटांड़ से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker