झारखंड

चतरा आम्रपाली कोल परियोजना में CBI की छापेमारी

रांची: चतरा जिले में स्थित आम्रपाली कोल परियोजना मे 83 करोड़ रुपये कोयला घोटाले (Coal Scam) के मामले में छापेमारी के लिये सीबीआई (CBI) की टीम टंडवा पहुंची।

टंडवा स्थित पीओ कार्यालय में CBI की टीम छापेमारी की। छापेमारी की सूचना पर सीसीएल (CCL) में हड़कंप मच गया। CBI की टीम सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सहित डिस्पैच से संबंधित दस्तावेजो की जांच की।

साल भर पहले भी हुई थी छापेमारी

उल्लेखनीय है कि मगध-आम्रपाली कोल परियोजना के आम्रपाली प्रोजेक्ट से 87574.3154 मीट्रिक टन कोयला चोरी का सनसनीखेज मामले में CBI ने 27 अगस्त, 2021 में CCL के अधिकारियों और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इस दौरान अभियुक्तों के ठिकानों से कोयले में की गड़बड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे।

कोयले की चोरी की सूचना पर CBI के ACB और CCL के विजिलेंस ने औचक छापेमारी (Raid) की तो कोयला का स्टॉक 30 अगस्त, 2019 को 1804004 मीट्रिक टन था लेकिन जांच में कोयले का स्टॉक महज 928229 मीट्रिक टन मिला।

इस तरह कोयला स्टॉक (Coal Stock) का 48.54 फीसदी स्टॉक गायब मिला। इस तरह कोयले की चोरी से 83 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker