झारखंड

पलामू में नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए नाकाम, CRPF ने IED को किया डिफ्यूज

टीम ने 10 किलो के IED बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया

मेदिनीनगर: पलामू में CRPF ने मंगलवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित दुलकी पुलिया के नीचे से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 134 वीं बटालियन की टीम ने 10 किलो के IED बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है।

इस मामले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ की बाइक पेट्रोलिंग टीम सुखुवान गांव के बूथ नंबर 15,16,17 और 18 से पोलिंग पार्टी को वापस लाने से पहले इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी।

कर्मियों को निशाना बनाने के लिए यह साजिश रची थी

इसी दौरान दुल्की पुलिया के पास दो संदिग्ध दिखाई पड़े जो सुरक्षाबलों को देखते ही भागने लगे। दोनों को भागते हुए देखते ही सुरक्षाबलों को संदेह हुआ और उसके बाद पूरे इलाके में स्निफर डॉग के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया , जिसमें पुलिया के नीचे से 10 किलो का बम बरामद किया गया।

दुल्ली पुलिया के नीचे से आइईडी मिलने के बाद सीपीआरएफ के जाबांजों ने आइईडी को बाहर निकाला और वरीय अधिकारियों के मौजूदगी में उसे डिफ्यूज किया।

दरअसल आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के 5 प्रखंडों के 914 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई।

इसके बाद अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनातू के चक में नक्सलियों ने मतदान कर्मियों को निशाना बनाने के लिए यह साजिश रची थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker