झारखंड

ट्रेन अलर्ट! रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट, 27 से…

Indian Railway Alert!: रेलवे ने 27 से 29 जनवरी के दौरान कई ट्रेनों को Cancel कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है।

ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

-13331 धनबाद पटना इंटरसिटी 27 जनवरी को रद्द।

-27 जनवरी 13332 पटना धनबाद इंटरसिटी रद्द।

-28 जनवरी को 12317 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद और गया के रास्ते चलेगी।

– 28 जनवरी को 08440 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन झाझा, जसीडीह और आसनसोल के बजाय गया, धनबाद और आसनसोल के रास्ते चलेगी।

-28 तारीख को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस किऊल, भागलपुर, रामपुरहाट, अंडाल, आसनसोल और धनबाद के रास्ते चलेगी।

-28 को 13320 दुमका रांची इंटरसिटी 1 घंटा 30 मिनट विलंब से चलेगी।

अन्य ट्रेनें 27 से 29 तक रद्द

13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस 27 जनवरी को रद्द।

03538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर 27 को रद्द।

03676 जसीडीह-आसनसोल मेमू 27 को रद्द।

28 जनवरी को 18183 TATA-आरा एक्सप्रेस TATA से आसनसोल तक चलेगी।

28 जनवरी को 18184 आरा-TATAएक्सप्रेस आसनसोल से टाटा तक चलेगी।

02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 28 को रद्द।

02024 पटना हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 28 को रद्द।

03681 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर 28 जनवरी को रद्द।

03682 जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर 28 जनवरी को रद्द।

-03539 अंडाल जसीडीह पैसेंजर 28 को रद्द।

-03675 आसनसोल-झाझा पैसेंजर 28 को रद्द।

-03677 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर 28 को रद्द।

-13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 29 को रद्द।

-28 को 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से खुलेगी।

-28 को 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी।

-28 तारीख को 12361 आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी।

-28 को 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से चलेगी।

-28 को 12375 तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से चलेगी।

-28 को 03563 आसनसोल-जसीडीह मेमू 30 मिनट देरी से चलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker