झारखंड

निजी क्षेत्र में 40 हजार वेतन तक की नौकरियां स्थानीय युवाओं को, नई नियमावली अगले माह से होगी लागू: हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में श्रम नियोजन प्रशिक्षण (Labor Planning Training) एवं कौशल विकास विभाग (Skill Development Department) की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निजी क्षेत्र (Private Sector) में 40 हजार मासिक वेतन तक की नौकरियां (Jobs) स्थानीय युवाओं (Local Youth) को देने के लिए बनाई गई नियमावली (Rules) को अगले माह से लागू की जाये।

स्थानीय युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

निजी क्षेत्र (Private Sector) में 40 हजार मासिक वेतन (Monthly Salary) तक की नौकरियां (Jobs) अगले माह से लागू की जायेगी। इसके लिए स्थानीय युवाओं (Local Youth) प्राथमिकता दे।

उन्होंने राज्य के जिन ITI भवन का इस्तेमाल CRPF और IRB के द्वारा रहने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हें खाली कराये। इसके अलावा CRPF एवं IRB के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी उपायुक्तों (DC) को निर्देश दिया ।

साथ ही CM ने कहा कि जिला स्तर पर प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के लिए 10 लाख रुपये तक का फंड बनाया जाएगा ।

इस दौरान किसी प्रवासी मजदूर (Migrant Laborer) की दुर्घटना (Accident) में अगर उसकी मौत हो जाती है तो उसके आश्रितों को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि (Relief Fund) दी जाएगी।

उन्होंने झारखंड में E-Shram Portal पर अब तक 90 लाख 48 हजार से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंधन हो चुका है ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker