मनोरंजन

39वां Birthday मना रही हैं कटरीना, 14 साल की उम्र से की थी अपने करियर की शुरुआत

Katrina Kaif Birthday  : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में से एक कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी है। कटरीना आज अपना 39वां Birthday मना रही हैं ।

मॉडलिंग से कैरियर शुरुआत करने वाली इस अदाकारा का भी सफर काफी मुश्किल और परेशानियों भरा रहा। बताया जाता है कि कैट के पिता ने बचपन में उनके परिवार को छोड़ दिए थे ।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

उसके बाद उनकी मां ने कैट के साथ साथ 7 बच्चों का परिवार खुद संभाला । कटरीना ने अपने करियर की शुरुआत बूम फिल्म से की थी। जो फ्लॉप हो गई।

फिल्म फ्लॉप (Movie Flop) होने के बाद उनके हाथों से कई कैरियर के ऑप्शन से छीन लिए गए। जिसके बाद कटरीना ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों के जरिए की और अब कटरीना बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा है। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है।

आज हम कटरीना के फ्लॉप फिल्म से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस बनने तक का सफर के बारे में जानेंगे।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

अधिकतर पढ़ाई घर में ही हुई

कटरीना की मां सोशल एक्टिविस्ट भी थीं ऐसे में उन्हें अपने काम के सिलसिले में कई देशों में जाना पड़ता था। इस दौरान वो अपने बच्चों को भी अपने साथ ले जाती थीं।

इसलिए कटरीना का पूरा बचपन अलग-अलग देशों में ही बीता। हांग-कांग में पैदा हुई कटरीना कुछ समय बाद ही चाइना शिफ्ट हो गईं। जिसके बाद जापान, फ्रांस, स्विजरलैंड, पोलैंड जैसे कई देशों में रहीं।

इस दौरान कुछ ऐसे देश भी रहे जहां वो कुछ महीनों के लिए ही रहीं। बार-बार स्कूल चेंज करना मुमकिन न होने की वजह से कटरीना की अधिकतर पढ़ाई घर में ही हुई।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

ब्यूटी कॉन्टेस्ट

कटरीना ने 14 साल की उम्र में पहला ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Contest) जीता था। ये कॉन्टेस्ट हवाई में हुआ था जिसके बाद उन्हें ज्वैलरी कैंपेन की तरफ से उनका पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था। इसके बाद वो लंदन में ही शिफ्ट हो गईं।

इस दौरान वो लंदन फैशन वीक में एक्टिव रहने लगीं और फ्रीलांस मॉडलिंग भी करने लगी थीं। फैशन शो में उनकी मुलाकात एक एशियन फ्रैंड से हुई जिसने कैट को इंडिया घूमने की सलाह दी और फ्रेंड की सलाह पर वो पहली बार भारत आई थीं।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

कैजाद गुस्ताद से हुई मुलाकात

कटरीना अबतक फैशन शोज में काफी एक्टिव रहने लगी थीं। यहीं पर उनकी मुलाकात लंदन बेस्ड फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद से हुई। उस समय कैजाद फिल्म बूम पर काम कर रहे थे।

इस फिल्म की कॉस्टिंग तो हो चुकी थी पर शूटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही मॉडल मेघना रेड्डी ने फिल्म करने से मना कर दिया। जिसके बाद कैजाद की नजर कटरीना पर पड़ी और कटरीना को उन्होंने अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

सुपरफ्लॉप फिल्म

कटरीना की पहली फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स के साथ थी पर इतने बड़े कलाकार होने के बाद भी फिल्म सुपरफ्लॉप रही।

फिल्म में कटरीना की एक्टिंग और ब्रिटिश एक्सेंट को काफी नेगेटिव रिस्पांस मिला था। जिसके चलते इस फिल्म को करने के दौरान ही उन्हें मिले सारे प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से चले गए लेकिन कटरीना ने इतने नेगेटिव रिस्पांस के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी लैंग्वेज पर काम करना शुरू कर दिया।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

दूसरी फिल्म तेलुगु

2004 में कटरीना को फिल्म मल्लिस्वरी में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म से कैट ने खुद को साबित कर दिया। दरअसल ये फिल्म सुपरहिट रही थी और इस फिल्म के लिए कैट को 78 लाख रुपए मिले। फिल्म सुपरहिट होने के साथ ही इस फिल्म में कटरीना की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया था। इस फिल्म के लिए कैट को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

बॉलीवुड में रियल एंट्री

कटरीना की दूसरी फिल्म सुपरहिट (Film Superhit) होने के बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स आए। उन्होंने इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन स्टारर राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार साइन की। ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई और ये फिल्म भी सुपरहिट रही। इसके बाद फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया” 2005 में रिलीज हुई।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

इस फिल्म में कैट के रोल को नोटिस किया गया और इसी फिल्म को कैट की बॉलीवुड में रियल एंट्री माना गया। इसके बाद कटरीना के पास फिल्मों के कई ऑफर्स आने लगे। 2007 में कटरीना को फिल्म नमस्ते लंदन से घर-घर में पहचान मिल गई। ये फिल्म सुपरहिट रही थी और इसी साल कटरीना की लगातार 4 फिल्में सुपरहिट साबित हुईं थीं।

कटरीना ने अपने 19 सालों के करियर में राजनीति, एक था टाइगर, सरकार, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों में काम किया है। वो अबतक 42 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल कैट फोन भूत, मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं।

224 करोड़ है नेटवर्थ

कटरीना की नेटवर्थ 224 करोड़ रुपए है। एक समय ऐसा था जब कैट महज 4 लाख रुपए लेकर भारत आई थीं पर अब वो करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं।

फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 2019 में कटरीना कैफ 100 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी की लिस्ट में 23वें स्थान पर थीं। वो 2017 से लगातार इस लिस्ट में शामिल रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक कैट सालाना 23.64 करोड़ रुपए कमाती हैं। वो एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

विकी कौशल के साथ शादी

कटरीना 2003 से सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। इसके बाद 2009 में आई फिल्म “अजब प्रेम की गजब कहानी” की शूटिंग के दौरान वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के करीब आ गईं।

Katrina celebrating 39th birthday, started her career at the age of 14

दोनों का ये रिश्ता 6 सालों तक चला और दोनों की शादी की खबरें भी तूल पकड़ने लगीं लेकिन ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और 2016 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2021 में कैट विकी कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने शादी को काफी प्राइवेट रखा पर दोनों की शादी लाइमलाइट (wedding limelight) में रही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker