विदेश

किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका पर ‘गैंगस्टर’ जैसे पाखंड का लगाया आरोप

  • जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण को ले अमेरिका की आलोचना का दिया जवाब
  • जोर देकर कहा कि जल्द ही उपग्रह का किया जाएगा सफल प्रक्षेपण
  • जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण करने में असफल हो गया था उत्तर कोरिया

सियोल: उत्तर कोरिया (North Korea) के चीफ किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन ने एक जासूसी उपग्रह (Spy Satellite) के प्रक्षेपण के लिए उनके देश की आलोचना करने को लेकर को अमेरिका पर निशाना साधा।

उन्होंने अमेरिका पर ‘‘गैंगस्टर जैसा’’ पाखंड करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि जल्द ही (उपग्रह का) सफल प्रक्षेपण किया जाएगा।किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका पर 'गैंगस्टर' जैसे पाखंड का लगाया आरोप Kim Jong Un's sister accuses US of 'gangster' hypocrisy

जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने का प्रयास

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को एक जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने का प्रयास किया था, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा था।

प्रक्षेपण के तत्काल बाद अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया की आलोचना की थी।

अमेरिका (America) के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एडम हॉग ने कहा था कि वाशिंगटन (Washington) उत्तर कोरिया की ओर से जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करता है, क्योंकि उसने प्रतिबंधित बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) तकनीक का प्रयोग किया, तनाव बढ़ाया और क्षेत्र में व अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को अस्थिर करने का खतरा पैदा किया।किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका पर 'गैंगस्टर' जैसे पाखंड का लगाया आरोप Kim Jong Un's sister accuses US of 'gangster' hypocrisy

यह आत्म-विरोधाभास से जुड़े कुतर्क है

किम जोंग उन की बहन किम यो ने हॉग के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका ‘‘अपनी विकृत सोच के कारण घिसी-पिटी और अनाप-शनाप बातें कर रहा है।’’

किम यो ने कहा, ‘‘अगर उत्तर कोरिया पर उपग्रह प्रक्षेपण को लेकर प्रतिबंध लगाया जाना है, तो अमेरिका और बाकी सभी देशों, जिन्होंने पहले ही हजारों उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं, उनकी भी निंदा की जानी चाहिए। यह आत्म-विरोधाभास से जुड़े कुतर्क के अलावा और कुछ नहीं है।’’

यह उत्तर कोरिया के अधिकार का उल्लंघन

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे वक्त से तर्क दिया जा रहा है कि केवल उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक रॉकेट प्रणाली के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाले संयुक्त रष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार ऐसा करने की अनुमति नहीं है, जबकि अन्य देश ऐसा कर रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से गैंगस्टर जैसा बर्ताव और अंतरिक्ष का इस्तेमाल करने के उत्तर कोरिया के अधिकार का उल्लंघन है।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker