टेक्नोलॉजी

मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G82 5G, जानें कीमत

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एमोलेडे डिस्प्ले के साथ मार्केट में आया

नई दिल्ली: मोटोरोला कंपनी (Motorola Company) ने अपनी (G Series) के अंतर्गत (Moto G82 5G Smartphone) को लॉन्च कर दिया है।

मोटोरोला ने अपने एक इवेंट में अपने जी सीरीज में (Moto G82 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

(Motorola Brand) की ये प्रीमियम सीरीज है, अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एमोलेडे डिस्प्ले और हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ उतारा है।

सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। आइए आपको (Moto G82 5G) की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Moto G82 5G Specifications

डिस्प्ले : फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

बैटरी : 30 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज : स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस मोटोरोला फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

साथ में 6 जीबी रैम/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है।

Moto G82 5G Price

फोन के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, ग्रे और सिल्वर। इस लेटेस्ट मोटोरोला मोबाइल (Motorola Mobile) फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 329.99 (लगभग 26,500 रुपये) है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker