नामकुम की एंजेल मरीना तिर्की ‘ऑनरेरी क्वीन 2024’ से सम्मानित, विदेश में…

Digital Desk

Anjel Marina Tirkey : मार्च के अंतिम सप्ताह में इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी फिलीपींस (Philippines) में ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024’ (Queen of International Tourism 2024) का आयोजन हुआ।

इसमें झारखंड की राजधानी Ranchi के नामकुम (Namkum) की रहने वाली एंजेल मरीना तिर्की (Anjel Marina Tirkey) को इंटरनेशनल जूरी पैनल में शामिल किया गया था।

वह वर्ष 2023 में ‘क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2023’ की टाइटल विनर रही थीं इसी दौरान उन्हें ‘ऑनरेरी क्वीन 2024’ (Honorary Queen 2024) का सम्मान दिया गया।

Angel ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि झारखंड की महिलाओं को घर की चहारदीवारी से बाहर लाना और उनका सशक्तिकरण करना उनका उद्देश्य है। एंजेल कहतीं हैं कि झारखंड उनकी जन्मभूमि है। मातृभूमि से उन्हें गहरा लगाव है।

एंजेल 7 बार नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट (National Beauty Contest) में भाग लिया है। 7 बार वह स्टेट विनर रहीं। 3 बार इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर बनीं।

इतना ही नहीं, एजेंले मरीना तिर्की ने जी-20 के कार्यक्रमों के दौरान मास्टर ऑफ को-ऑर्डिनेटर के रूप में भी काम किया।

रिटायर्ड भारतीय सैनिक के घर में जन्मीं एंजेल की चाहत है कि वह झारखंड सरकार की नीतियों का प्रतिनिधित्व करें।

x