विदेश

NATO महासचिव ने कहा- जवाबी कार्रवाई में रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन

अमेरिका के ओवल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि NATO, यूक्रेन को अपनी मदद भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है

वाशिंगटन: Ukraine पर रूसी (Russian) हमले के बीच NATO महासचिव जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा है कि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में वह रूस पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

अमेरिका के ओवल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि NATO, यूक्रेन को अपनी मदद भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।NATO महासचिव ने कहा- जवाबी कार्रवाई में रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन NATO Secretary General said- Ukraine is overshadowing Russia in retaliation

NATO की ओर से Ukraine को की जा रही मदद

स्टॉल्टेनबर्ग (Stoltenberg) ने कहा कि NATO की ओर से Ukraine को की जा रही मदद युद्ध के मैदान में अंतर पैदा कर रही है।

जवाबी कार्रवाई में Ukraine, रूस के खिलाफ बढ़त बना रहा है।

हालांकि अभी यह शुरुआत है लेकिन जल्द ही Ukraine ज्यादा जमीन को आजाद करा पाएगा और बातचीत की मेज पर जब रूस और यूक्रेन बैठेंगे तो Ukraine की स्थिति मजबूत रहेगी।NATO महासचिव ने कहा- जवाबी कार्रवाई में रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन NATO Secretary General said- Ukraine is overshadowing Russia in retaliation

रूसी रक्षा मंत्रालय ने अभी तक नहीं की कोई टिप्पणी

इस बीच जानकारी आई है कि Ukraine की जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी जापोरिज्जिया मोर्चे पर अनुभवी रूसी टॉप जनरल की मौत हो गई है।

35वीं संयुक्त शस्त्र सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल सर्गेई गोर्याचेव (Chief of Staff Major General Sergei Goryachev) की मौत पर रूसी रक्षा मंत्रालय ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker