भारत

भाजपा में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को पार्टी को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में सिरसा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सिरसा दो बार दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे हैं।

प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिरसा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। नड्डा ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सिरसा का भाजपा में स्वागत किया।

सिरसा की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी सिख समुदाय के मुखर नेता के रुप में है। कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली और देश के गुरूद्वारों द्वारा जो सेवाकार्य किए गए, सिरसा ने उनको प्रचारित-प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

किसान आंदोलन के दौरान भी मुखर होकर उनके हितों की आवाज उठाते रहे हैं।

सिरसा के भाजपा में शामिल होने को पंजाब में भाजपा की चुनावी रणनीति के महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker