Uncategorized

मुंबई इंडियंस के लिए पांड्या के खेलने को लेकर कोई डेडलाइन तय नहीं: बॉन्ड

दुबई: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि हार्दिक पांड्या के वापसी करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।

पांड्या ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।

कोलकाता नाइड राइडर्स से हार के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान से फिसल कर छठे स्थान पर पहुंच गई है। फिलहाल मुंबई के आठ अंक हैं।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच बॉन्ड ने कहा, हार्दिक अभ्यास कर रहे हैं और खेलने के काफी करीब हैं।

हम अपने टीम और भारतीय टीम की जरूरतों के बीच का संतुलन बनाए रखना चाहते हैं। हमें उम्मीद है हार्दिक अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।

2020 में पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को भारत और उनके फ्रैंचाइजी ने काफी सावधानी के साथ संभाला है और उन्होंने अमूमन गेंदबाजी भी काफी कम की है।

फिर भी विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विश्वास जताया था कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और आवश्यतानुसार अपने चार ओवर डालने की क्षमता रखते हैं।

जब बॉन्ड से पूछा गया कि क्या हार्दिक को ना खिलाने के पीछे बोर्ड की कोई हिदायत थी, उन्होंने कहा, नहीं ऐसा कुछ नहीं है।

बतौर टीम हम भी अपने खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहते हैं। खिलाड़ी खुद भी खेलने के लिए बेचैन है पर हमें संतुलन बनाए रखना है।

हार्दिक ने जुलाई में श्रीलंका में सफेद गेंद सीरीज के बाद कोई क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है।

प्लेऑफ में स्थान बनाने के लिए पिछले दो संस्करणों के विजेता मुंबई को उनकी जरूरत पड़ सकती है।

बॉन्ड ने कहा, हम अगर उन्हें जल्दी वापस टीम में बुलाएं और वह फिर से चोटग्रस्त हो जाएं तो टूनार्मेंट जीतने के हमारे आसार कम हो जाएंगे।

हम अगर ध्यान से उन्हें सही क्यू व़क्त पर उतारें तो वह टूनार्मेंट के अंतिम पड़ाव में प्रभाव डालते हुए हमें खिताब जितवाने में मदद कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker