झारखंड

अब सभी गतिविधियों का रिपोर्ट तैयार करेगा शिक्षा विभाग, बनायी गयी टीम

रांची: शिक्षा विभाग (Education Department) सरकार स्कूलों के साथ-साथ सभी कार्यालयों में हो रही गतिविधियों का रिपोर्ट तैयार करेगा। इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभाग ने चार सदस्यीय टीम बनायी है। टीम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) के सचिव, प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक को शामिल किया गया है।

चार सदस्यीय टीम राज्य के सभी प्रमंडलीय व क्षेत्रीय कार्यालय, जिला व प्रखंड कार्यालयों की निरीक्षण (Inspection) करेंगे। वहीं सभी पदाधिकारियों को कार्यालय आवं‍टित कर दिया गया है।

अब सभी गतिविधियों का रिपोर्ट तैयार करेगा शिक्षा विभाग, बनायी गयी टीम -Now education department will prepare report of all activities, team formed

विभाग की ओर से अधिसूचना जारी

अधिसूचना में कहा गया है कि विभाग के अंतर्गत सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालयों एवं शिक्षा विभाग के तहत संलग्न अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन कार्यालयों (Implementation Offices) द्वारा संपादित किये जाते हैं।

अब सभी गतिविधियों का रिपोर्ट तैयार करेगा शिक्षा विभाग, बनायी गयी टीम -Now education department will prepare report of all activities, team formed

इसका निरीक्षण लोकहित एवं कार्यहित (Public Interest And Work Interest) में नितांत आवश्यक है। निरीक्षण की तिथि से 10 दिन पूर्व कार्यालय प्रभारी को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा। वहीं तीन दिन पूर्व संबंधित पदाधिकारी को उपल्ध कराना होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker