Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के Gamharia के टायो आवासीय परिसर में कल सोमवार की सुबह एक पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। यह इमारत Tata Steel की सहायक इकाई Tayo Company की थी, जो अब बंद हो चुकी है।
हालांकि गनिमत रही कि घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
7 फ्लैट में रह रहे थे कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार इस जर्जर इमारत में कुल 16 Flat थे। इनमें से 7 फ्लैट में अब भी कर्मचारी रह रहे थे, जिन्होंने कंपनी से अपना Settlement नहीं लिया था। घटना के कुछ घंटे पहले लोगों ने महसूस किया कि Building एक तरफ झुक रही है। जिसके ऊखतरे को भांपते हुए सभी ने जल्दी-जल्दी अपना सामान बाहर निकाल लिया।
प्रभावित लोगों ने की मदद की मांग
घटना के बाद Tata Steel के अधिकारी और गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंचे। हालांकि, प्रभावित लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह से बिना भोजन के वे खुले आसमान के नीचे बैठे रहे, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की गई।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से अपील की है कि वे इस घटना की गंभीरता से जांच करें और प्रभावित परिवारों को जल्द राहत प्रदान करें।
मिली जानकारी के अनुसार, यह इमारत पहले से ही खतरनाक घोषित की जा चुकी थी। बावजूद इसके, कुछ लोग यहां रह रहे थे।