भारत

पंकज मिथल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) के अगले मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल (Pankaj Mithal) होंगे।

राजस्थान हाईकोर्ट में फिलहाल एमएम श्रीवास्तव (MM Srivastava) एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने आज ही जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट (Jammu Kashmir Highcourt) के वर्तमान चीफ जस्टिस पंकज मिथल का तबादला बतौर मुख्य न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट करने की सिफारिश की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज है जस्टिस पकंज मिथल

जस्टिस पकंज मिथल मूल रूप से इलाहाबाद हाईकोर्ट (Ilahabad High Court) के जज हैं। उन्हें 7 जुलाई 2006 को अधिवक्ता कोटे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त किया गया था।

दो वर्ष बाद 2 जुलाई 2008 को उन्हें स्थायी किया गया। वरिष्ठता के अनुसार कॉलेजियम ने दिसंबर, 2020 में उनके नाम की सिफारिश जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के सीजे के तौर पर की।

इन्होंने 4 जनवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में सीजे के तौर पर शपथ ली।

जस्टिस पंकज मिथल ने मेरठ कॉलेज से प्राप्त की है LLB की डिग्री

जस्टिस पंकज मिथल का जन्म 17 जून, 1961 को हुआ था।

इन्होंने वर्ष 1982 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक करने के बाद 1985 में चरण सिंह विश्वविद्यालय के मेरठ कॉलेज से LLB की डिग्री हासिल की।

वर्ष 1985 में उन्होंने उत्तर प्रदेश बार कौंसिल में अधिवक्ता के रूप में खुद को रजिस्टर कराया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने से पूर्व तक वे यूपी आवास विकास परिषद और अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों के स्थायी गवर्मेंट काउंसिल रहे।

राजस्थान हाईकोर्ट में फिलहाल एमएम श्रीवास्तव एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker