बिजनेस

CIBIL Score पर निर्भर है Personal Loan, यहां जानें चेक करने के प्रोसेस

Personal Loan लेने के लिए एक अच्छा CIBIL स्कोर होना बेहद जरूरी होता है। दरअसल पर्सनल लोन CIBIL स्कोर पर ही निर्भर करता है। कम इंटरेस्ट पर लोन एक अच्छे CIBIL स्कोर पर ही दिया जाता है

आजकल कई जरूरी खास जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग Personal Loan लेने लगे है। Personal Loan लेने के लिए एक अच्छा CIBIL स्कोर होना बेहद जरूरी होता है। दरअसल पर्सनल लोन CIBIL स्कोर पर ही निर्भर करता है। कम इंटरेस्ट पर लोन एक अच्छे CIBIL स्कोर पर ही दिया जाता है।

सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है। अगर स्कोर 750 अंक या उससे ज्यादा होता है तब कर्ज मिलना आसान होता है।

Personal loan is dependent on CIBIL score, know the process to check here

जितना अच्छा सिबिल स्कोर होता है, उतनी ही आसानी से कर्ज मिलता है। सिबिल स्कोर 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से बनता है। क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (Credit information bureau) लिमिटेड भारत में सिबिल स्कोर देने की अकेली एजेंसी है।

पता करें अपना सिबिल

स्टेप 1- सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर Get Your Free CIBIL Score को क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना नाम, ईमेल ID डालें और एक पासवर्ड क्रिएट करें। इसके बाद अपना कोई ID प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड या वोटर ID नंबर) चुनें। फिर अपना पिन कोड, डेट आफॅ बर्थ और फोन नंबर डालें।

स्टेप 4- सारी जानकारी देने के बाद, ऐक्सेप्ट एण्ड कन्टिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अपने फोन पर मिले वन टाइम पासवर्ड (OTP) को डालें और कन्टिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 6- ‘आपका नामांकन सफल हुआ’, यह मैसेज आपको रिसीव होगा। फिर वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जाएं।

स्टेप 7- आपका सिबिल स्कोर आपके सामने है।

वेबसाइट पर आने वाले पॉप अप्स पर क्लिक न करें।

निर्भर करता है सिबिल स्कोर

30% सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप वक्त पर कर्ज चुका रहे हैं या नहीं। 25% सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25% क्रेडिट एक्सपोजर पर और 20% कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है।

इन कारणों से खराब होता है सिबिल स्कोर

अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है और उसका भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब या नीचे आ जाएगा।

आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप उसका बिल समय पर जमा नहीं करते हैं, तो इसका विपरीत असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा।

अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum balance) मैंटेन न करने या उसमें माइनस में बैलेंस होने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker