झारखंड

गुलशन हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) के जेटेयर थाना (Jetair Police Station) क्षेत्र में 11 मार्च को हुए गुलशन हत्याकांड मामले (Gulshan Murder Case) में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

Share Market में निवेश करने के नाम पर दिए 6 लाख रुपये वापस मांगने पर गुलशन गोप की हत्या कर दी गई थी।

रुपए के बदले जमीन मांगने पर किया गया मर्डर

किरीबुरु SDPO अजीत कुजुर ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस हत्या का मामला दर्ज कर हत्याकांड का उद्भेदन के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) के SP के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक नोवामुंडी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व (Leadership) में एक टीम का गठन किया गया।

त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी विवेचना एवं अनुसंधान के आधार पर इस कांड का टीम ने उद्भेदन किया।

घटना में मृतक गुलशन गोप (Gulshan Gope) द्वारा सुखलाल सिंकू को शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने के लिए 06 लाख रुपया करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दिए थे, परंतु सुखलाल सिंकु द्वारा मृतक का पैसा वापस नहीं किया जा रहा था।

पैसे के बदले जमीन देने की मांग पर तीनों आरोपियों ने गुलशन की Murder कर दी। इस हत्याकांड में शामिल सुखलाल सिंकु, युगल सिंक,सेडेगा सिंकु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker