पुलिस वाले कानून भूल गए क्या? – युवक की बेरहमी से पिटाई पर विधायक का फूटा गुस्सा

News Update
2 Min Read
2 Min Read
#image_title

Ramgarh News: बरलंगा थाना में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है, जहां थाना प्रभारी विकास आर्यन ने एक युवक को थाना में बेरहमी से पीटा।

घटना के बाद रामगढ़ विधायक ममता देवी गुस्से में थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी अजय कुमार से करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की।

घर से उठाकर थाना में पिटाई, युवक को आई गंभीर चोटें

जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र कुमार महतो नामक युवक को थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने रात में घर से उठाया और थाना में बुरी तरह पीटा। पिटाई इतनी बेरहमी से हुई कि युवक के शरीर पर काले-नीले निशान पड़ गए और वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक ममता देवी खुद रात में दो घंटे तक थाने में मौजूद रहीं और थाना प्रभारी से सवाल-जवाब किए। उन्होंने पुलिस की इस बर्बरता पर कड़ी नाराजगी जताई और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

‘अवैध कारोबार पर नहीं, आम जनता पर कार्रवाई?’ – विधायक का बड़ा सवाल

विधायक ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बरलंगा थाना क्षेत्र में अवैध बालू और गिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन पुलिस माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाय आम जनता पर जुल्म कर रही है।

“थानेदार साहब, जब अवैध काम हो रहे हैं, तब आपकी पुलिस कहां होती है? गरीब जनता को पीटने से ही आपकी बहादुरी दिखती है?” – विधायक ममता देवी

थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई, SP ने दिया जांच का आश्वासन

इस घटना की शिकायत विधायक ने रामगढ़ SP अजय कुमार और SDPO परमेश्वर प्रसाद से की। पीड़ित युवक जितेंद्र कुमार महतो ने भी थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।

रामगढ़ SP अजय कुमार ने भरोसा दिलाया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक थाना प्रभारी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Share This Article