झारखंड में यहां बर्ड फ्लू का कहर!, प्रशासन हाई अलर्ट पर, मुर्गे और अंडे बैन

News Aroma Media
2 Min Read
2 Min Read
#BOKARO BIRD FLU

BOKARO BIRD FLU: बोकारो जिले के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गे, अंडे और अन्य कुक्कुट उत्पादों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है।

कैसे फैला संक्रमण?

राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में 20 फरवरी से मुर्गियों की असामान्य मौतें हो रही थीं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 25 फरवरी को सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 27 फरवरी को कोलकाता की लैब से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, जिसके बाद भोपाल में हुई जांच में भी संक्रमण की पुष्टि कर दी गई।

राज्य और केंद्र सरकार सतर्क

शनिवार को राज्य सरकार को इस संबंध में पूरी रिपोर्ट सौंपी गई। वहीं, केंद्र सरकार ने झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को पत्र भेजकर बर्ड फ्लू की रोकथाम और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन का एक्शन प्लान

संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है, जो लगातार संक्रमित क्षेत्रों में निगरानी कर रही हैं। मुर्गियों के सैंपल लिए जा रहे हैं, और प्रभावित पक्षियों को नष्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

क्या करें, क्या न करें?

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणि ने आम लोगों से अपील की है कि फिलहाल अंडे और चिकन का सेवन न करें, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में अचानक मुर्गियों की मौत हो रही हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

संक्रमित मुर्गियों को किया जा रहा नष्ट

राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक डॉ. आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि संक्रमित मुर्गियों और उनके चारे को पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है, ताकि वायरस का प्रसार रोका जा सके। साथ ही, संक्रमण की व्यापक जांच के लिए और भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

Share This Article