विदेश

प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को बनाया गृह मंत्री

लंदन: ब्रिटेन की नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Newly appointed Prime Minister Liz Truss) ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त करने समेत अपनी Cabinet के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की मंगलवार को घोषणा की।

कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था।

निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था

गोवा और तमिल विरासत से संबंध रखने वाली 42 वर्षीय ब्रेवरमैन को Home Minister के पद के रूप में उसका इनाम मिला है। वह प्रीति पटेल की जगह लेंगी, जिन्होंने सोमवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

इसके अलावा ट्रस की शीर्ष टीम में थेरेसी कॉफे को उप प्रधानमंत्री और क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री बनाया गया है। जेम्स क्लेवेरली को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।

वेंडी मॉर्टन (Wendy Morton) को ट्रेजरी की संसदीय मंत्री नियुक्त किया गया है और वह टोरी दल की पहली मुख्य सचेतक बन गई हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker